फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
9 जनवरी 2023
फैंस जिसे समझे अक्षय कुमार के बेटे की गर्लफ्रेंड, वो निकली बहन
अक्षय कुमार के बेटे आरव का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं. यूजर्स जानना चाहते हैं कि ये लड़की कौन है?
हम बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आरव भाटिया की कजिन सिस्टर है.
उनका नाम नाओमिका सरन है. नाओमिका, आरव की मौसी रिंकी खन्ना की बेटी है.
ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना और उनके पति समीर सरन की बेटी नाओमिका हैं.
18 साल की नाओमिका सरन की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं.
भाई के साथ नाओमिका का फोटो भी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नाओमिका अपने पेरेंट्स के साथ लंदन में रहती हैं और कजिन्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Heading 2
ये भी देखें
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...
घर आई 'नन्ही राजकुमारी', आशीर्वाद देने घर आए किन्नर, एक्टर की हुई पैसों को लेकर बहस!
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....