स्कूल फंक्शन में आराध्या का स्पोर्टी लुक, अभिषेक-ऐश्वर्या भी दिखे, फैमिली फोटो Viral

28 FEB 2024

Credit: Instagram

आराध्या बच्चन जबसे पैदा हुई हैं वो लाइमलाइट में छाई रहती हैं. आए दिन उनकी फोटोज वायरल रहती हैं.

पेरेंट्स संग दिखीं आराध्या

स्टारकिड की लेटेस्ट पिक्चर इंटरनेट पर छाई हुई है. इसमें आराध्या अपने पेरेंट्स अमिताभ और ऐश्वर्या संग दिखी हैं.

ये तस्वीर आराध्या के स्कूल धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की है. एक इवेंट के लिए अभिषेक-ऐश्वर्या भी यहां पहुंचे.

फोटो में अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग पोज दे रहे हैं. कपल कैजुअल लुक में दिखा.

आराध्या का भी स्पोर्टी अंदाज देखने को मिला. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट में वो दिखीं. स्टारकिड का रफ लुक दिखा.

तीनों कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं. आराध्या को फैंस ने क्यूट बताया है. ऐश्वर्या की ब्यूटी पर फैंस मर मिट रहे हैं.

वहीं कईयों ने ऐश्वर्या से बेटी आराध्या का हेयरस्टाइल बदलने की रिक्वेस्ट की है. किसी ने लिखा- आराध्या प्यारी लग रही है.

ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन परिवार की लाडली हैं. अक्सर वो मां-पापा संग नजर आती हैं.