पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. शिमरी गोल्डन आउटफिट में रैंप वॉक करते हुए उनका लुक वायरल हुआ.
Credit: Aishwarya Rai Fanclub
पेरिस एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या संग गई हैं. वहां से स्टारकिड की नई फोटो सामने आई है. तस्वीर में वो केंडल जेनर संग पोज देती दिख रही हैं.
आराध्या, केंडल जेनर और ऐश्वर्या राय बच्चन तीनों एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. सेल्फी लेते हुए तीनों मुस्कुरा रहे हैं.
केंडल शिमरी सिल्वर गाउन में नजर आती हैं वहीं ऐश्वर्या गोल्डन गाउन में. दोनों ब्यूटीज ने इसी सेम आउटफिट में रैंप वॉक किया था.
आराध्या ब्लैक आउटफिट में पोज दे रही हैं. उनकी मासूमियत फैंस का दिल जीत रही है. इससे पहले आराध्या को मेकअप रूम में ऐश्वर्या संग देखा गया था.
आराध्या की हर नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है. स्टारकिड की मासूमियत से भरी स्माइल पर फैंस दिल हार बैठते हैं.
पेरिस में आराध्या, ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि श्वेता बच्चन, नव्या नंदा नवेली, जया बच्चन भी मौजूद हैं. नव्या ने पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया है. उन्हें सपोर्ट करने श्वेता-जया पहुंचे हैं.
ऐश्वर्या के पेरिस फैशन वीक के रैंप वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि उनके लुक्स को यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं.
किसी ने एक्ट्रेस को ओरिजनल फैशनिस्टा, गॉर्जियस कहा. तो कई यूजर्स ने ऐश्वर्या को फैटशेम किया. फेस बोटोक्स पर लोगों ने कमेंट किए.