8 SEPT
Credit: Social Media
आपका इंतजार खत्म हुआ! हर बार की तरह हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं.
इस हफ्ते कई सितारों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई. दीपिका का प्रेग्नेंसी शूट हो या फिर अंबानी परिवार का गणपति उत्सव, कई सेलेब्स की तस्वीरें चर्चा में रहीं.
अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में करीना कपूर रेड अनारकली सूट में नजर आईं. वहीं, सैफ रेड धोती-कुर्ते में छा गए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
सलमान खान और आमिर खान अंबानी परिवार के जश्न में सिंपल लुक में नजर आए. दोनों चप्पल पहनकर पार्टी में शामिल हुए. सलमान-आमिर का लुक चर्चा में है.
सारा अली खान अंबानी पार्टी में मल्टी कलर का बनारसी लहंगा-चोली पहनकर पहुंचीं. सारा ने भाई इब्राहिम संग कई पोज दिए. उन्होंने सांस रोककर ऐब्स भी फ्लॉन्ट किए.
आराध्या बच्चन हाल ही में मां ऐश्वर्या राय संग नजर आईं. स्कूल यूनीफॉर्म और पोनीटेल में आराध्या के क्यूट लुक पर फैंस दिल हार बैठे.
Snapinstaapp_video_An80OE-k35eI9LoYgMG2uQYD8C4QOMV9ZkDxpEHmy4inaxjyUiBcEZU1fhMJAbyV1v_7R-ypYwSR-1XtmrowbbSG
Snapinstaapp_video_An80OE-k35eI9LoYgMG2uQYD8C4QOMV9ZkDxpEHmy4inaxjyUiBcEZU1fhMJAbyV1v_7R-ypYwSR-1XtmrowbbSG
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन ने गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को बीच पर शादी के लिए प्रपोज किया. दोनों के ड्रीम प्रपोजल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
एक्ट्रेस युविका चौधरी 41 की उम्र में मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना मैटरनिटी शूट करवाया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं.
दीपिका पादुकोण बेटी की मां बन गई हैं. डिलीवरी से पहले दीपिका ने अपना सिजलिंग मैटरनिटी शूट कराया था. एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी शूट ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया था.
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने हाल ही में मांग में सिंदूर लगाए और हाथों में मेहंदी रचाए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर देखकर फैंस शॉक्ड रह गए थे. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.