ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन हमेशा साथ नजर आती हैं. पार्टी से लेकर इवेंट तक में दोनों साथ पहुंचती हैं. अब उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया.
मुंबई एयरपोर्ट से आराध्या और ऐश्वर्या साथ में कहीं रवाना होते नजर आईं. दोनों ने पैपराजी के कैमरा के लिए पोज तो नहीं किया, लेकिन उन्हें स्माइल जरूर दी.
पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहने आराध्या काफी क्यूट लग रही थीं. उन्होंने अपने क्लासिक हेयरस्टाइल में ही बालों को बनाकर पिंक हेयरबैंड लगाया हुआ था.
12 साल की आराध्या अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. वो मां ऐश्वर्या संग जहां जाती हैं वहां उनके फैंस की नजरें उनपर जम जाती हैं.
लेकिन बहुत से यूजर्स ने आराध्या को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर्स ने लिखा, 'पक गए यार दोनों को हमेशा ऐसे देखते देखते.'
आराध्या और ऐश्वर्या का एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है. इसमें स्टार किड को देख यूजर्स ने सवाल उठा दिए हैं.
यूजर्स ने पूछा है कि क्या आराध्या पढ़ाई नहीं करती हैं? एक यूजर ने लिखा, 'ये पढ़ती कब है बेटी? मेरा बच्चा भी इनके जितना है और उसे तो बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है, टेस्ट देने होते हैं.'
कुछ ने आराध्या के हेयरस्टाइल का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'पार्ले जी वाला हेयरस्टाइल.' दूसरे ने लिखा, 'इसका हेयरस्टाइल बदलो अब ये बोरिंग हो गया है.'
आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या को पिछली बार साथ में अंबानी परिवार के शानदार इवेंट में देखा गया था. दोनों की एक्ट्रेस रेखा संग तस्वीरें वायरल हुई थीं.