aaradhya 5

मां ऐश्वर्या संग गणपति पंडाल गईं आराध्या, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं, नानी को यूं संभाला

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

23 सितंबर 2023

Aishwarya Rai Bachchan 4

देशभर में गणपति सेलिब्रेशन की धूम है. सेलेब्स गणेश पंडाल जाकर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर आराध्या-ऐश्वर्या राय का वीडियो सामने आया है.

आराध्या का वीडियो वायरल

aaradhya 1

इसमें आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या और नानी संग नजर आ रही हैं. तीनों ट्रेडिशनल लुक में दिखे.

aishwarya aaradhya 10

आराध्या और ऐश्वर्या का वीडियो इसी साल का है या पुराना है, इसकी अभी जानकारी नहीं है. 

आराध्या और ऐश्वर्या राय का ये वीडियो फैनक्लब पर वायरल हो रहा है. मां-बेटी के बॉन्ड को लोग  हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं.

Snapinsta.app_video_381442162_290140850423627_1443841958622933229_n

Snapinsta.app_video_381442162_290140850423627_1443841958622933229_n

WhatsApp Image 2023 05 20 at 12.32.02 AM 1

वीडियो में ऐश्वर्या-आराध्या साथ में चल रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की मां उनके आगे चल रही हैं. आराध्या अपनी नानी के कंधों पर हाथ रखे दिख रही हैं.

aaradhya bachchan as shri krishna

आराध्या ने नानी को पकड़ा हुआ है. ताकि भीड़ के बीच चलने में उन्हें दिक्कत ना हो. आराध्या अपनी नानी के करीब हैं.

ambani ganpati pooja juhi chawla with celebs 13

ऐश्वर्या अक्सर अपनी मां और बेटी आराध्या संग इंस्टा पर फोटो शेयर करती हैं. दादा दादी ही नहीं, नानी की भी आराध्या लाडली हैं.

aaradhya 4

बीते दिनो अंबानी के गणेश उत्सव में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या संग दिखी थीं. मां-बेटी यहां भी एथनिक लुक में नजर आए थे.

aaradhya 3

आराध्या की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे. उनका सादगी भरा देसी अंदाज काफी पसंद किया गया.