फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
देशभर में गणपति सेलिब्रेशन की धूम है. सेलेब्स गणेश पंडाल जाकर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर आराध्या-ऐश्वर्या राय का वीडियो सामने आया है.
आराध्या का वीडियो वायरल
इसमें आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या और नानी संग नजर आ रही हैं. तीनों ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
आराध्या और ऐश्वर्या का वीडियो इसी साल का है या पुराना है, इसकी अभी जानकारी नहीं है.
आराध्या और ऐश्वर्या राय का ये वीडियो फैनक्लब पर वायरल हो रहा है. मां-बेटी के बॉन्ड को लोग हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में ऐश्वर्या-आराध्या साथ में चल रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की मां उनके आगे चल रही हैं. आराध्या अपनी नानी के कंधों पर हाथ रखे दिख रही हैं.
आराध्या ने नानी को पकड़ा हुआ है. ताकि भीड़ के बीच चलने में उन्हें दिक्कत ना हो. आराध्या अपनी नानी के करीब हैं.
ऐश्वर्या अक्सर अपनी मां और बेटी आराध्या संग इंस्टा पर फोटो शेयर करती हैं. दादा दादी ही नहीं, नानी की भी आराध्या लाडली हैं.
बीते दिनो अंबानी के गणेश उत्सव में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या संग दिखी थीं. मां-बेटी यहां भी एथनिक लुक में नजर आए थे.
आराध्या की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे. उनका सादगी भरा देसी अंदाज काफी पसंद किया गया.