16 May 2024
Credit: Yogen Shah/Social Media
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बड़ी हो गई हैं. कभी वो पैप्स को देख शरमाती थीं, लेकिन अब वो कैमरा के सामने कंफर्टेबल दिखीं.
बीती रात आराध्या को मां ऐश्वर्या राय के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान स्टारकिड पैप्स फ्रेंडली नजर आईं.
आराध्या कैमरा को देखती ही मुस्कारने लगीं. वो खिलखिलाकर हंस रही थीं. उन्होंने पैपराजी को जाते वक्त बाय भी कहा.
एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले ऐश्वर्या ने पैप्स को बाय कहा. उन्होंने बेटी से भी कहा कि वो पैप्स को बाय कहे.
आराध्या को पीछे मुड़कर फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए देखा गया. स्टारकिड की खूबसूरत स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
आराध्या का ये अंदाज लोगों का काफी पसंद आ रहा है. स्टारकिड की क्यूट स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
एक वीडियो में ऐश्वर्या बॉडीगार्ड को अपना बैग पकड़ा रही थीं. तब आराध्या ने मां का बैग लेकर पकड़ा. यूजर्स उन्हें संस्कारी बच्चा बता रहे हैं.
आराध्या का लुक भी बदला हुआ दिखा. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स में वो स्टनिंग लगीं. व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक जॉगर्स में दिखीं.
ऐश्वर्या बेटी संग कान्स फेस्टिवल 2024 के लिए निकली हैं. उनके हाथ में आर्म स्लिंग देख फैंस परेशान हुए. लोगों ने एक्ट्रेस के जल्द रिकवर होने की दुआ की.