फोटो सोर्स: योगेन शाह
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपना जलवा बिखेरने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या संग मुंबई लौट आई हैं.
आराध्या से इंप्रेस फैंस
हाल ही में ऐश्वर्या को उनकी लाडली बेटी आराध्या संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों कान्स से लौटी हैं.
एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन ने पैपराजी को देखकर हाथ जोड़कर नमस्ते किया और स्वीट स्माइल के साथ पोज भी दिए. (Video- @varindertchawla)
ब्लैक टी-शर्ट और लूज डेनिम में आराध्या सुपर क्यूट लगीं. उनकी मासूमियत देखने लायक है.
वहीं, ऐश्वर्या राय प्रिंटेड ओवरसाइज्ड शर्ट और ब्लैक लूज ट्राउजर में काफी स्टनिंग लगीं.
एयरपोर्ट से आराध्या और ऐश्वर्या के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस मां-बेटी की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- संस्कार उम्र से बड़े हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- संस्कार देखो नमस्ते कर रही है.
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो आराध्या को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्लीज आराध्या का हेयरस्टाइल चेंज कर दो.
अन्य यूजर ने लिखा- आज ऐश्वर्या ने बेटी का हाथ नहीं पकड़ा. वैसे आपकी क्या राय है?