रक्षा बंधन के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बच्चन फैमिली से मिलने उनके बंगले पर पहुचीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को राखी बांध कर त्योहार सेलिब्रेट किया.
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या ने ममता बनर्जी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटो में आराध्या को ऐश्वर्या, जया, ममता बनर्जी, अभिषेक और अमिताभ बच्चन संग पोज देते हुए देखा जा सकता है.
खास मौके पर आराध्या नियोन ग्रीन कलर के कफ्तान कुर्ता और लैगिंग में नजर आईं.
देसी आउटफिट के साथ डिजाइनर जूतियां और ओपन हेयर में ऐश्वर्या-अभिषेक की प्यारी बेटी का लुक एकदम परफेक्ट लगा.
वहीं जो थोड़ी बहुत कमी थी वो उन्होंने अपनी स्माइल से पूरी कर दी.
आराध्या की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फैन ने लिखा- हाय कितनी प्यारी है.
दूसरे ने लिखा- बच्चन साहब ने सच में अपनी पोती को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. वहीं कई सारे फैंस पूरी बच्चन फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं.
आपको ममता बनर्जी संग आराध्या की ये मुलाकात और उनका लुक कैसा लगा?