aishwarya aaradhya 6

3 साल की उम्र से आराध्या कर रहीं ये काम, अभिषेक-ऐश्वर्या नहीं करते रोक-टोक

AT SVG latest 1

25 Aug 2024

Credit: Aaradhya Bachchan

aishwarya aaradhya 1

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखों का तारा आराध्या बच्चन को मेकअप बहुत पसंद है. 3 साल की थीं आराध्या, जबसे वो मेकअप कर रही हैं.

मेकअप की शौकीन हैं आराध्या

aishwarya aaradhya 6

ऐश्वर्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो बता रही हैं कि किस तरह आराध्या ने 3 साल की उम्र में ही मेकअप करना सीख लिया था. 

aishwarya 14

एक इवेंट में ऐश्वर्या से पूछा गया कि आराध्या कितनी बार उनकी लिपस्टिक का यूज कर अपना फेस पेंट करती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- आराध्या अभी बहुत छोटी हैं.

aishwarya rai 1

"हालांकि, मैं जब भी तैयार होती हूं तो आराध्या के सामने ही होती हूं. वो दूसरे रूम में कभी नहीं जातीं. जब मैं मेकअप कर लेती हूं तो आराध्या से कहती हूं कि मैं ऑफिस जा रही हूं."

"आराध्या को लगता है कि मैं रेडी होकर काम पर जा रही हूं तो यही मेरा रूटीन है. ऐसे में वो सीख रही हैं कि बैग में मेकअप की चीजों को रकना कितना जरूरी होता है."

Snapinstaapp_video_An9bR-ss2WiastTEj6Wu2WMk_rcqpvC0lpu1OmnQ75EKegc9L7zSDcqLAwIEpPE0fRke7oX2ZbRT3oGmB-l8a5dM

Snapinstaapp_video_An9bR-ss2WiastTEj6Wu2WMk_rcqpvC0lpu1OmnQ75EKegc9L7zSDcqLAwIEpPE0fRke7oX2ZbRT3oGmB-l8a5dM

"मैं जब भी आराध्या के सामने अपने फेस से मेकअप रिमूव कर रही होती हूं तो वो मेरे से पूछती हैं कि मैं क्या कर रही हूं. ऐसे में वो जान गई हैं कि मेकअप क्या होता है."

Snapinstaapp_video_An-4QyWEnIHpsVAqvXNy8Fem3PaAc74mP4A2XkNqo3kr_PuCS_Paewvg7HzDrYA-4hG_YbAI1KsBNhYbd2Gf8-k1

Snapinstaapp_video_An-4QyWEnIHpsVAqvXNy8Fem3PaAc74mP4A2XkNqo3kr_PuCS_Paewvg7HzDrYA-4hG_YbAI1KsBNhYbd2Gf8-k1

aishwarya rai in ponniyin selvan 2

बता दें कि आराध्या बड़ी हो चुकी हैं. कई पार्टीज और इवेंट्स पर आराध्या को मेकअप में देखा गया है. काफी सालों से वो एक ही हेयरस्टाइल में नजर आती थीं, पर अब तो वो भी बदल गया है.