नानू की गोद में आराध्या, नानी संग दिया पोज, इतना बदल गईं ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली बेटी

20 March 2024

Credit: Social Media

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. आराध्या का नाम मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में शुमार है. 

आराध्या का बदला लुक

ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. फैंस उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं. 

अब ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें एक तस्वीर आराध्या के बचपन की है. 

फोटो में नन्ही आराध्या अपने दिवंगत नाना कृष्णराज राय की गोद में नजर आ रही हैं.

आराध्या अपने नानू को प्यार से Kiss करती हुई भी दिखीं. तस्वीर में ऐश्वर्या के दिवंगत पिता का नातिन आराध्या संग बॉन्ड देखने लायक है.

एक दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी आराध्या संग पोज देती नजर आईं. ये आराध्या की करेंट फोटो है. 

आराध्या के बचपन की और अभी की तस्वीर को देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं कि बीते कुछ सालों में आराध्या लुक कितना बदल चुका है.

आराध्या का अब हेयरस्टाइल भी चेंज हो गया है. बड़े होकर आराध्या बिल्कुल अपनी मां ऐश्वर्या राय की परछाई बन गई हैं. 

आराध्या की सादगी और खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल हर किसी को दीवाना कर देती है.