आराध्या को कैसे संस्कार दे रही हैं ऐश्वर्या?अभिषेक बोले- जब मैं काम...

30 Sept 2023

Credit: ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के चंद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. पिछले महीने उनकी फिल्म घूमर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.

बेटी पर बोले अभिषेक

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने वर्कलाइफ और पर्सनल लाइफ पर कई सारी चीजें शेयर की. 

अभिषेक से पूछा गया कि ऐश्वर्या किस तरह आराध्या का ख्याल रखती हैं और बेटी को कैसी परवरिश दे रही हैं. 

इस पर एक्टर ने कहा- मैं जब फिल्मों में बिजी होता हूं, तो ऐश्वर्या, आराध्या की बहुत ज्यादा केयर करती हैं.

हमें बचपन में सिखाया गया था कि लाइफ में एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है. हम भी अपनी बेटी को यही सीख दे रहे हैं कि बेहतर इंसान कैसे बनना है.

 अभिषेक कहते हैं कि आराध्या काफी शांत और विनम्र नेचर की है.

शायद ये अभिषेक और ऐश्वर्या की परवरिश का ही नतीजा है, जो आराध्या बॉलीवुड की फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं.