आराध्या का स्वैग, काले चश्मे में छाईं ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली बेटी, फैंस बोले- मां की परछाई

6 Feb 2024

Credit: Aaradhya Bachchan Fan Club

बच्चन परिवार की लाडली बेटी आराध्या बच्चन बी-टाउन के मोस्ट फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं.

आराध्या बच्चन का दिखा स्वैग

Credit: Credit name

ऐश्वर्या और अभिषेक की प्रिंसेस आराध्या की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं और देखिए आराध्या की नई तस्वीर फिर से सामने आ गई है, जो फैंस को खूब पसंद आ रही है. 

Credit: Credit name

दरअसल, बीते दिन (5 फरवरी) अभिषेक बच्चन ने अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऐसे में आराध्या के फैन क्लब पर अभिषेक और ऐश्वर्या संग उनकी एक नई और अनसीन तस्वीर शेयर की गई. 

Credit: Credit name

आराध्या फोटो में ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर के स्नीकर्स कैरी किए हैं.

Credit: Credit name

काला चश्मा लगाए आराध्या फुल स्वैग में दिखीं. आराध्या का एटीट्यूड फैंस का दिल जीत रहा है. आराध्या के साथ उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. 

Credit: Credit name

ऐश्वर्या ने भी रेड एंड ब्लैक ट्रैक सूट पहना हुआ है. खुले बाल और रेड लिपस्टिक में ऐश्वर्या की खूबसूरती का जवाब नहीं है.

Credit: Credit name

ऐश्वर्या ने भी बेटी की तरह ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. मां-बेटी को ब्लैक चश्मे में जलवा बिखेरते देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

Credit: Credit name

एक यूजर ने लिखा- आराध्या मां की परछाईं लग रही हैं. दूसरे ने लिखा- आराध्या लंबाई में मां के बराबर हो गई हैं. आराध्या और ऐश्वर्या को देखकर फैंस का दिन बन गया है. वैसे आपको आराध्या का स्वैग कैसा लगा?

Credit: Credit name