टैलेंटेड हैं आराध्या बच्चन, मामा के नाम लिखी चिठ्ठी, पढ़कर हो जाएंगे दीवाने 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 सितंबर 2023

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन बॉलीवुड के फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. उनकी मासूमियत हमेशा ही लोगों का दिल जीतती आई है. 

 टैलेंटेड हैं आराध्या

हिंदी दिवस के मौके पर आराध्या के स्कूल में House Poetry Writing Competition का आयोजन किया गया था. 

कॉम्पिटीशन में आराध्या ने हिस्सा लिया और अपने मामा के नाम खत लिखा, जिसका टाइटल था हैलो मामा आप कैसे हैं?

आराध्या के  इंस्टाग्राम फैन पेज पर कॉम्पिटीशन की फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही हैं. 

सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार की लाडली की स्कूल फोटोज देखने के बाद फैंस उनकी राइटिंग के कायल हो रहे हैं.  

फोटोज ज्यादा क्लीयर नहीं हैं, लेकिन कविता में आराध्या की भावनाएं साफ झलक रही हैं.