पोनीटेल में छाईं आराध्या, बदला अंदाज देख इंप्रेस फैंस, किलर है ऐश्वर्या का बॉस लेडी लुक

19 May 2024

Credit: Getty Images\ Social Media

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं और किलर लुक से तहलका मचा रही हैं. इवेंट से ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

आराध्या संग दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी मां के साथ साए की तरह नजर आ रही हैं. इंटरनेशनल इवेंट में आराध्या मां की बिगेस्ट सपोर्टर बनी हुई हैं.

अब ऐश्वर्या और आराध्या की कुछ नई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. नई तस्वीरों में ऐश्वर्या और आराध्या को मार्टिनेज बालकनी में देखा जा सकता है.  PC: Getty Images

ऐश्वर्या फोटोज में व्हाइट शर्ट और ब्लू कलर की जैकेट में दिखाई दे रही हैं. ओपन कर्ली हेयर में ऐश्वर्या बॉस लेडी लग रही हैं. PC: Getty Images

ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन लेपर्ड प्रिंट वाले को-ऑर्ड सेट में काफी प्यारी लग रही हैं. PC: Getty Images

आराध्या ने बालों में पोनीटेल बांधी हुई है और ब्लैक हेयरबैंड भी लगाया हुआ है. आराध्या को पोनीटेल में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका बदला हेयरस्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

ऐश्वर्या राय की बात करें तो वो कान्स रेड कार्पेट के पहले दिन ब्लैक और व्हाइट ड्रेस में दिखी थीं. उनका लुक फैंस को काफी पसंद आया. 

हालांकि, एक्ट्रेस के सेकंड लुक को फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. ब्यूटी क्वीन के सिल्वर और ब्लू रंग के गाउन को कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.