बप्पा के विसर्जन पर झूमी आराध्या बच्चन, इस बार कुछ अलग हेयरस्टाइल में आईं नजर

28 सितंबर 2023

फोटो- इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल में गणपति विसर्जन का सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से हुआ. 

आराध्या ने किया विसर्जन

व्हाइट चिकनकारी सूट और लाल दुपट्टे में आराध्या बच्चन ने स्कूल में परफॉर्म किया. उन्होंने दोस्तों संग ए गाने पर डांस किया. 

सूट में आईं नजर

हेयरस्टाइल की बात करें तो वो था तो सेम, पर इस बार आराध्या ने बाल खुले नहीं रखे थे. पोनीटेल में बांधे हुए थे. 

हेयरस्टाइल आया सबको पसंद

फैन्स आराध्या की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐश्वर्या की बेटी है अभी छोटी, पर अपने टैलेंट से हर किसी को दीवाना बना देती हैं. 

फैन्स ने की तारीफ

एक फैन ने लिखा- चलो इस बार तो हेयरस्टाइल कुछ अलग है. वैसे खुले बालों से ज्यादा पोनीटेल में ज्यादा सही लग रही है. 

दिल जीत लेगा कॉमेंट

अक्सर ही सोशल मीडिया पर आराध्या के स्कूल के फोटोज वायरल रहते हैं. देखा गया है कि स्कूल प्रोग्राम्स में आराध्या बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

फोटोज हो रहीं वायरल

पिछली बार आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हल्के मेकअप में नजर आई थीं. इसके लिए वह थोड़ा सा ट्रोल हुई थीं. 

वायरल हुआ था वीडियो