भीड़ में फैन ने ऐश्वर्या को लगाई आवाज, आराध्या ने दिया क्यूट रिएक्शन, Video

30 Sept 2023

Credit: सोशल मीडिया

आराध्या बच्चन इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. इंटरनेट पर आए दिन उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. 

 आराध्या का वीडियो वायरल

अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो गणेश चतुर्थी के दौरान का है. आराध्या अपनी मां और नानी संग गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं थीं. 

वीडियो में देखा जा सकता है ऐश्वर्या, आराध्या का हाथ पकड़कर भीड़ से निकलने की कोशिश कर रही हैं. उनके साथ उनकी मां भी हैं. 

इतने में ही पीछे से एक नन्हा फैन तोतली आवाज में ऐश्वर्या को आवाज लगाता है. एक्ट्रेस को देखते ही फैन चिल्लाने लगा कि 'ऐशवलया लाय'... 'ऐशवलया लाय'...

क्यूट फैन को देखकर ऐश्वर्या प्यारी सी हंसी हंसती हैं. वहीं आराध्या के एक्सप्रेशंस थोड़े शॉकिंग रहे.

आराध्या का शॉकिंग पर क्यूट सा एक्सप्रेशंस कैमरे में कैद हो गया और अब लोग उनका वीडियो देखकर खुश हो रहे हैं. 

 कई फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि आराध्या के रिएक्शन पर प्यार आ गया. कुछ फैंस ने लिखा कि आराध्या बिल्लुक अपनी मम्मी पर गई हैं.

वहीं बहुत सारे फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी के जरिए आराध्या पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.