आराध्या ने पहना सिंपल ब्लैक टॉप, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं गोल्ड चेन

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आराध्या बच्चन बीती रात अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कान्स से वापस इंडिया लौटी हैं. 

आराध्या ने पहना 50 हजार का टॉप

मुंबई एयरपोर्ट पर आराध्या स्पॉट हुई थीं. इस दौरान उन्होंने सिंपल सा ब्लैक वेलवेट टॉप पहना था. साथ ही ब्लू जीन्स पहनी थी.

दोनों की अगर कीमत की बात करें तो जीन्स को मात्र दो हजार रुपये की थी, पर जो आराध्या ने टॉप पहना था वो काफी महंगा था.

नाइकी ब्रैंड का यह टॉप 50 हजार से ज्यादा की कीमत का था. इसका नाम वेलॉर क्रू नेक स्वेटशर्ट है. 

हर कोई इस टॉप की कीमत जानकर इसलिए हैरान हो रहा है, क्योंकि यह काफी प्लेन और सिंपल सा था.

टॉप पर किसी भी तरह का हैंड एमब्रॉयड्री या फिर नगकाशी का काम नहीं हुआ था. 

यूजर्स को जबसे आराध्या के टॉप की कीमत पता लगी है, उनका कहना है कि पैसा है तो उसे कहीं तो लगाएंगे. 

एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- अगर इतने ही पैसे हैं तो गरीबों में ही बांट देते. मेरे घर के पास इस तरह के कितने टॉप 500-1000 में मिल जाएंगे.

पर आप सभी को बता दें कि यह टॉप अपनी क्वालिटी की वजह से महंगा है. इसका कपड़ा इतना सॉफ्ट है कि कोई भी इसमें कम्फर्टेबल महसूस कर सकेगा.