मां ऐश्वर्या संग इवेंट में पहुंचीं आराध्या, सादगी देख फैन्स बोले- परी लग रही

By Aajtak.in

Credit: Instagram

आराध्या का सिम्पल लुक

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन की सादगी की दीवानी पूरी दुनिया है. 

जिस क्यूटनेस से आराध्या खुद की पर्सनैलिटी को कैरी करती हैं, उसके क्या ही कहने.

हाल ही में आराध्या, अपने माता- पिता ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन संग एक इवेंट में पहुंचीं.

इस दौरान आराध्या ने व्हाइट कुर्ता और पायजामी के साथ नेट का हैंड एम्ब्रॉयड्री दुपट्टा कैरी किया था.

साथ ही मोजड़ी, पिंक लिपस्टिक और खुले बाल रखे थे जो इनके लुक को कम्प्लीट करते नजर आए. 

पास खड़ीं ऐश्वर्या ने नीले रंग का हैवी एम्ब्रॉयड्री सूट पहना था. खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया था.

वहीं, अभिषेक ने भी हैवी एम्ब्रॉयड्री कुर्ता पायजामा पहना था. तीनों सरूद मायस्ट्रो अमजद अली खान संग नजर आए.

इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जहां सबसे ज्यादा चर्चा आराध्या की क्यूट स्माइल को लेकर हो रही.

इसके साथ ही उनकी सादगी को देखते हुए हर कोई उन्हें 'परी' या 'अप्सरा' बता रहा है. 

बहुत कम ऐसा होता है, जब पूरा बच्चन परिवार एक साथ स्पॉट होता हो. 

इस बार हुआ है. अभिषेक अपनी पूरी फैमिली संग इस इवेंट में पहुंचे थे. तीनों का ही लुक सादगी से भरा था.