सिर पर पगड़ी-काला चश्मा, दूल्हा बनकर छाए राघव चड्ढा, रॉयल है वेडिंग लुक

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25  सितंबर 2023

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हो चुकी है. दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.

खास है राघव चड्ढा का वेडिंग लुक

राघव-परिणीति ने उदयपुर के द लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की. राघव ने घोड़ी-गाड़ी छोड़कर बोट पर अपनी बारात निकाली.

कपल की शादी की फोटोज अब तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन शादी के एक वायरल वीडियो में राघव चड्ढा का वेडिंग लुक रिवील हो गया है.  (Video Credit: arvindkejriwalaap.fc)

राघव चड्ढा क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हा बने. उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

गले में मोतियों की माला और ब्लैक चश्मा पहने राघव चड्ढा दूल्हा के लुक में काफी जंच रहे हैं.

राघव ने अपने वेडिंग लुक को काफी सिंपल और एलीगेंट रखा है. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.

वायरल वीडियो राघव चड्ढा की बारात के समय का है. वीडियो में उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है.

राघव के वेडिंग लुक का फैंस दीदार कर चुके हैं. कपल का रिसेप्शन लुक भी सामने आ चुका है.

रिसेप्शन में परिणीति पिंक साड़ी में गॉर्जियस लगीं, वहीं, राघव ब्लैक सूट में हैंडसम हंक लगे. अब फैंस परिणीति को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं.

वैसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बहुत-बहुत बधाई.