381936520 1993018294406414 2442637783383005134 n

सिर पर पगड़ी-काला चश्मा, दूल्हा बनकर छाए राघव चड्ढा, रॉयल है वेडिंग लुक

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

25  सितंबर 2023

parineeti raghav chadha 3 2

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हो चुकी है. दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.

खास है राघव चड्ढा का वेडिंग लुक

381936520 1993018294406414 2442637783383005134 n

राघव-परिणीति ने उदयपुर के द लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की. राघव ने घोड़ी-गाड़ी छोड़कर बोट पर अपनी बारात निकाली.

कपल की शादी की फोटोज अब तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन शादी के एक वायरल वीडियो में राघव चड्ढा का वेडिंग लुक रिवील हो गया है.  (Video Credit: arvindkejriwalaap.fc)

164094001_694565599201449_4681631349670051232_n

164094001_694565599201449_4681631349670051232_n

WhatsApp Image 2023 09 24 at 12.42

राघव चड्ढा क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हा बने. उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

381936520 1993018294406414 2442637783383005134 n

गले में मोतियों की माला और ब्लैक चश्मा पहने राघव चड्ढा दूल्हा के लुक में काफी जंच रहे हैं.

parineeti

राघव ने अपने वेडिंग लुक को काफी सिंपल और एलीगेंट रखा है. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.

parineeti1

वायरल वीडियो राघव चड्ढा की बारात के समय का है. वीडियो में उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है.

parineeti raghav chadha 6 2

राघव के वेडिंग लुक का फैंस दीदार कर चुके हैं. कपल का रिसेप्शन लुक भी सामने आ चुका है.

382207892 18000594314117865 6244041268781556347 n

रिसेप्शन में परिणीति पिंक साड़ी में गॉर्जियस लगीं, वहीं, राघव ब्लैक सूट में हैंडसम हंक लगे. अब फैंस परिणीति को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं.

वैसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बहुत-बहुत बधाई.