फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हो चुकी है. दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.
खास है राघव चड्ढा का वेडिंग लुक
राघव-परिणीति ने उदयपुर के द लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की. राघव ने घोड़ी-गाड़ी छोड़कर बोट पर अपनी बारात निकाली.
कपल की शादी की फोटोज अब तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन शादी के एक वायरल वीडियो में राघव चड्ढा का वेडिंग लुक रिवील हो गया है. (Video Credit: arvindkejriwalaap.fc)
164094001_694565599201449_4681631349670051232_n
164094001_694565599201449_4681631349670051232_n
राघव चड्ढा क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हा बने. उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.
गले में मोतियों की माला और ब्लैक चश्मा पहने राघव चड्ढा दूल्हा के लुक में काफी जंच रहे हैं.
राघव ने अपने वेडिंग लुक को काफी सिंपल और एलीगेंट रखा है. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो राघव चड्ढा की बारात के समय का है. वीडियो में उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है.
राघव के वेडिंग लुक का फैंस दीदार कर चुके हैं. कपल का रिसेप्शन लुक भी सामने आ चुका है.
रिसेप्शन में परिणीति पिंक साड़ी में गॉर्जियस लगीं, वहीं, राघव ब्लैक सूट में हैंडसम हंक लगे. अब फैंस परिणीति को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं.
वैसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बहुत-बहुत बधाई.