फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई 2023 को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपनी ड्रीम गर्ल परिणीति चोपड़ा संग सगाई की. दोनों की हाई प्रोफाइल एंगेजमेंट सेरेमनी की खूब चर्चा रही.
कितनी बदली राघव की लाइफ?
राघव और परिणीति की शादी कब होगी, इसपर अभी तक बस कयास ही सामने आए हैं. उम्मीद है इस साल के अंत तक परिणीति को हम दुल्हन के गेटअप में देखें.
एक इंटरव्यू में राघव ने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कैसे परिणीति से सगाई के बाद उनकी लाइफ बदली है.
राघव ने बताया पहले उनके कलीग्स, पार्टी को-वर्कर्स और सीनियर्स शादी को लेकर चिढ़ाते थे. लेकिन अब उन्हें कम टीज करते हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि अब वो लोग जानते हैं उनकी जल्द अपनी लेडीलव परिणीति चोपड़ा संग शादी होने वाली है.
चर्चा है कपल विंटर वेडिंग करेगा. पिछले दिनों राघव-परिणीति को उदयपुर में देखा गया था. फैंस का मानना था दोनों वेडिंग लोकेशन देखने गए थे.
वैसे फैंस को भी बेसब्री से कपल की शादी का इंतजार है. सगाई में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी एडोरेबल लगे थे. उनकी रोमांटिक फोटोज भी सामने आई थीं.
राघव और परिणीति की सगाई में राजनीति से जुड़े वीआईपी गेस्ट्स को देखा गया था. प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन की सगाई के लिए विदेश से इंडिया आई थीं.
राघव-परिणीति लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. दोस्ती के बाद वो प्यार में पड़े. उनकी जोड़ी फैंस को परफेक्ट लगती है.
दोनों जब भी साथ आते हैं, पैप्स उन्हें घेर लेते हैं. पिछले दिनों कपल ने गोल्डन टेंपल में सेवा की थी. वहां बर्तन धोए थे.