निरहुआ के निहारने से तंग हुईं आम्रपाली, 'कपल' का रोमांस देख फैंस हुए लट्टू

3 sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. 

निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस

आम्रपाली निरहुआ संग रोमांटिक होती नजर आई हैं. दोनों को लंबे समय बाद साथ देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. 

वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने भोजपुरी में लिखा- तनी देखल करीं हमरा के कम जी. मतलब मुझे थोड़ा कम देखा कीजिए. 

दोनों एक दूसरे में खोए गाना गाते दिख रहे हैं. ये देख फैंस ने कहा- मस्त जोड़ी. आप दोनों को ऊपर वाले ने शिद्दत से बनाया होगा. 

वहीं एक और ने कहा- भोजपुरी सिनेमा की गदर जोड़ी. आप दोनों को साथ देख बहुत जलन होती है. 

भोजपुरी फैंस के फेवरेट ऑन-स्क्रीन कपल निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस देखने के लिए फैंस हमेशा तैयार रहते हैं. 

भोजपुरी सिनेमा की ये जोड़ी फैंस की फेवरेट है. कहा तो यही जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं.

अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो हम नहीं जानते हैं लेकिन इतना जरूर है कि दोनों की दोस्ती बेहद पक्की है. 

आम्रपाली निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के हर जरूरी कामों में उनका साथ देती नजर आती हैं.