2 मार्च 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
निरहुआ के साथ चहकती दिखीं आम्रपाली, फोटो शेयर कर कहा- हमेशा साथ हैं
फिर साथ आए आम्रपाली-निरहुआ
आम्रपाली और निरहुआ के अफेयर की चर्चा फिल्म जगत की गलियारों में आम हैं. हाल ही एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर इसे हवा दे दी है.
दोनों की दोस्ती इतनी पक्की है कि अक्सर ही लोगों को लगता है कि आम्रपाली और निरहुआ का अफेयर चल रहा है.
आम्रपाली ने एक बार अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए कहा था कि वो निरहुआ जैसे किसी इंसान से ही शादी करना चाहेंगी.
आम्रपाली ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जहां वो निरहुआ के साथ पोज दे रही हैं.
हाल ही में 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड नाइट को ऑर्गनाइज किया गया. जहां निरहुआ को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड नवाजा गया.
Heading 3
वहीं आम्रपाली को बेस्ट एक्ट्रेस यूट्यूब क्वीन का अवॉर्ड दिया गया. इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ एक सेल्फी ली.
इस सेल्फी को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- हमेशा साथ हैं और दिल इमोजी भी शो किया.
आम्रपाली ने इस दौरान ग्रीन कट-आउट गाउन पहना हुआ था, जिसके साथ हेवी नेकपीस पेयर किया था. एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं निरहुआ भी सूट पहने कमाल के लग रहे थे. सच में दोनों की जोड़ी है तो कमाल की.
ये भी देखें
गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में फंसा था एक्टर, चौपट हुआ करियर, 4 साल बाद कर रहा कमबैक
शादी में आई थीं मुश्किलें, खुद को अकेली महसूस करती थीं माधुरी, छलका एक्ट्रेस का दर्द
बेटे वायु को गोद में लेकर सोनम ने किया वर्कआउट, यूजर्स बोले- जल्दी बड़ा हो गया
शाहरुख की फिल्म में क्यों विलेन बनने को राजी हुए सुनील शेट्टी? कई एक्टर्स ने छोड़ा था रोल