14 Jan, 2023 (PC: Instagram)

आम्रपाली से खेसारी तक, किसिंग सीन्स देने में नहीं हिचके ये भोजपुरी स्टार्स

भोजपुरी स्टार्स ने दिए किसिंग सीन्स

दिन-ब-दिन भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है.

ऐसे में वैलेंटाइन डे पर भोजपुरी स्टार्स की चर्चा ना हो, तो सेलिब्रेशन थोड़ा सा अधूरा लगता है.

वैलेंटाइन डे के मौके पर आज उन भोजपुरी सुपरस्टार्स की बात करते हैं, जिन्होंने पर्दे पर किसिंग सीन्स देकर तहलका मचा दिया था.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का है. यह भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है.

 निरहुआ और आम्रपाली ने ‘कटोरे कटोर’ गाने में सबसे लंबा किसिंग सीन देकर फैंस के दिलों में खलबली मचा दी थी. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.

एक वक्त था जब भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. दोनों स्टार्स ‘पवन राजा’ फिल्म के  ‘दिया गुल करा रानी’ गाने में किसिंग सीन दे चुके हैं. मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने को अबतक 5.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में से एक है. खेसारी लाल और काजल राघवानी  ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ फिल्म में किसिंग सीन दे चुके हैं.

 आम्रपाली दुबे हों या खेसारी लाल, सभी स्टार्स भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और काबिलियत के दम पर अपनी खास पहचान बना चुके हैं.

ये भोजपुरी स्टार्स उन कलाकारों में से हैं, जो सीन और किरदार को बखूबी करना जानते हैं.