4 feb, 2023
PC: Aamrapali Dubey
36 की उम्र में कुंवारी हैं आम्रपाली दुबे, इस शादीशुदा एक्टर को दे बैठीं दिल!
36 की उम्र में कुंवारी हैं आम्रपाली दुबे, शादीशुदा एक्टर को दे बैठीं दिल!
इस एक्टर संग रही आम्रपाली के अफेयर की चर्चा
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी एक्टिंग के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय पर आम्रपाली दुबे अपने को-स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को दिल दे बैठी थीं.
आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से ही भोजपुरी में करियर की शुरुआत की थी.
कहा जाता है कि आम्रपाली ने निरहुआ संग सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. कई फिल्में साथ करने पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे कई सालों तक एक दूसरे संग रिलेशनशिप में भी रहे थे. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी.
निरहुआ अब शादीशुदा हैं. अपने बीवी बच्चों के साथ वो खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
वहीं, आम्रपाली दुबे 36 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. वो अब तक कुंवारी हैं.
आम्रपाली और निरहुआ के प्यार को भले ही मंजिल नहीं मिली, लेकिन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है.
ये भी देखें
GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...
'पैनिक ना करें', ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं दिशा पाटनी की बहन- मॉक ड्रिल करें, तैयार रहें
TV कपल ने क्यों शोर-शराबे से दूर मंदिर में की गुपचुप शादी? बोला- हमारे मम्मी-पापा...
चर्चा में फराह खान का कुक दिलीप, छोड़ सकता है नौकरी, इस शेफ से मिला नई जॉब का ऑफर?