आम्रपाली दुबे की कमर में हुआ दर्द, वजह जानकर चेहरे पर आ जाएगी स्माइल
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे के क्या कहने. नाम जुबान पर आते ही स्माइल आ जाती है.
सोशल मीडिया पर तो यह खूब एक्टिव रहती हैं.
आम्रपाली भूलती नहीं हैं कि आखिर उन्हें अपने फैन्स और दोस्तों के साथ परिवार को कैसे खुश रखना है.
इस बारी मामला कुछ अलग है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है.
सूट का दुपट्टा संभालते हुए, एक के बाद एक आम्रपाली बुजुर्गों के पैर छू रही हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि बड़ा कुनबा होने के नुकसान हैं, लेकिन फायदे इससे ज्यादा हैं.
पैर छूते-छूते कमर दुखने लगती हैं, लेकिन आशीर्वाद भर-भरकर मिलता है.
आम्रपाली अपनी नानी के परिवार में किसी फंक्शन में शामिल हुई थीं, यह उस दौरान का वीडियो है.
एक्ट्रेस के इस क्यूट अंदाज पर फैन्स फिदा हो रहे हैं. जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.