TV की 'कशिश' आमना शरीफ के स्टाइलिश लुक्स

15 July, 2021 By Hansa Koranga

आमना टीवी की मशहूर अदाकारा हैं. उन्हें शो कहीं तो होगा से पहचान मिली.

आमना को कशिश का रोल कर पॉपुलैरिटी मिली. उन्हें फैशन आइकन मानते हैं फैंस.

आमना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनके ग्लैमरस फोटोशूट्स छाए रहते हैं.

आमना ने टीवी पर कोमोलिका बन फिर से की वापसी. शो में आमना के काम की हुई तारीफ.


आमना ने शादी के लिए धर्म बदला था. उन्होंने शादी से पहले हिंदू धर्म अपनाया था.


आमना ने  27 दिसंबर 2013 को अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की थी. दोनों का इस शादी से एक बेटा है.

आमना इंस्टा पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आमना के रील्स वीडियो भी वायरल होते हैं.

आमना जितनी खूबसूरत वेस्टर्न में लगती हैं उतनी ही स्टनिंग वे इंडियन अटायर में दिखती हैं.

आमना का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. लेकिन टीवी ने उनके करियर में चार चांद लगाए.

मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...