'हर दिन नमाज पढ़ती हूं' एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, हुई ट्रोल, बोली- इंसान बनो

16 Aug 2025

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

आमना शरीफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक टाइम पर वो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. एक्ट्रेस 2013 में अमित कपूर संग शादी के बंधन में बंधीं, जिनसे उन्हें एक बेटी है.

ट्रोलिंग पर बोलीं आमना शरीफ

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

आमना को कई बार दूसरे धर्म में शादी करने के लिए ट्रोल किया गया. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

हिंदी रश संग धर्म और ट्रोलिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा- सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सबसे पहले अच्छे इंसान बनो.

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

'अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप जिसके साथ लाइफ बिताने जा रहे हैं. वो किस धर्म से है. मैं हर दिन नमाज पढ़ती हूं.'

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

'वहीं अगर मंदिर के पास गुजर रही हूं, तो वहां से आशीर्वाद लेती हूं. बहुत जरूरी है कि आप हर धर्म का सम्मान करें. ये आप पर है कि आप किस चीज पर विश्वास करते हैं.'

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

'शुरुआत में लोग बकवास करते थे. मुझे समझ नहीं आता कि कौन हैं ये लोग जो ट्रोल कर रहे हैं.'

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

'कहां से इनके पास इतना टाइम आ रहा है जो ये लोग दूसरे के अकाउंट पर जाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.पहले मुझे फील होता था लेकिन अब मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता.'

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial