दूसरे धर्म के हीरो के प्यार में थी एक्ट्रेस, टूटा रिश्ता? बोली- बहुत इमोशनल...

16 Aug 2025

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

कहीं तो होगा टेलीविजन के पॉपुलर और आइकॉनिक शोज में से एक है. आमना शरीफ और राजीव खंडेलवाल शो के लीड हीरो थे.

राजीव के प्यार में थीं आमना? 

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी पावरफुल थी. दोनों ने स्क्रीन पर अपने रोमांस का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग इन्हें सच में कपल मान बैठे थे.

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

आमना ने राजीव संग रिश्ते पर बात की है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जब राजीव शो छोड़कर जा रहे थे, तब हम सब बहुत इमोशनल थे. सब ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं रुके.

PHOTO: Instagram @simplyrajeev

एक्ट्रेस से पूछा गया कि कहीं तो होगा आपका पहला शो था. उस टाइम जब आपके और राजीव के अफेयर की खबरें आती थीं, तो कैसे रिएक्ट करती थीं. वो कहती हैं कि मैं रिएक्ट नहीं करती थी.

PHOTO: Instagram @simplyrajeev

'मैं सच कहूं तो हम इन खबरों पर ध्यान नहीं देते थे. अब तो लोगों को सब पता रहता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.'

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial

'स्क्रीन पर लोगों को आपकी केमिस्ट्री पसंद आती थी और वो समझने लगते थे कि इनका अफेयर है. हमें पता था कि सच क्या है इसलिए ऐसी खबरों पर रिएक्ट नहीं करते थे.'

PHOTO: Instagram @simplyrajeev

आमना ने को-एक्टर गुरमीत संग खट्टे-मिठे रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं और गुरमीत दोस्त नहीं थे. लेकिन हमारा बॉन्ड अच्छा था.  

PHOTO: Instagram @aamnasharifofficial