5 MARCH 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार के सबसे लाडले अनंत की शादी होने वाली है. बीते दिनों अनंत-राधिका का जामनगर में ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ.
हाई प्रोफाइल गेस्ट्स की मौजूदगी में तीन दिनों का ऐसा आलीशान फंक्शन हुआ, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया. डेकोरेशन, लाइटिंग, इवेंट्स... सब कुछ टॉप था.
लेकिन क्या आप जानते हैं अंबानी फैमिली की इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड के तीनों खान खाली हाथ आए थे. न शाहरुख, न आमिर और न सलमान कोई गिफ्ट लाए थे.
ऐसा हम नहीं बल्कि अंबानी बैश में तीनों खान्स ने कंफ्रंट किया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर ने बताया कि पार्टी में गिफ्ट्स लाने से मना किया गया था.
सलमान-शाहरुख, स्टेज पर आमिर को बुलाते हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट अनंत-राधिका को नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई देते हैं.
तभी शाहरुख खान ने टोकते हुए कहा- सभी बधाई दे रहे हैं लेकिन गिफ्ट्स कोई नहीं लेकर आया. ये सुनकर सभी गेस्ट्स हंसने लगते हैं.
फिर सलमान ने कहा- हम दोनों गिफ्ट नहीं लाए हैं. अनंत को बहुत सारी दुआएं मिल गईं. गिफ्ट्स नहीं मिले. उनको गिफ्ट्स चाहिए.
आमिर ने बताया वो भी कोई तोहफा लेकर नहीं आए हैं. क्योंकि उन्होंने कहा था- नो गिफ्ट्स, सिर्फ ब्लेसिंग्स चाहिए. तुम लोग खामखां टेंशन ले रहे हो.
तब शाहरुख ने पूछा गिफ्ट्स न लाने वाली ये बात कहां बोली थी. कार्ड पर लिखी थी? सलमान-आमिर और शाहरुख ने इवेंट में अपनी मौजूदगी से समां बांधा.