9 JUNE 2025
Credit: Instagram
आइकॉनिक बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भतीजे इमरान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े उम्मीदों के साथ कदम रखा था. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद वो अचानक बॉलीवुड से गायब हो गए.
हाल ही में स्क्रीन से बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया कि इमरान “हीरोगिरी” में कंफर्टेबल नहीं हैं, इसलिए उन्हें बॉलीवुड में ढलना मुश्किल है.
आमिर ने कहा- इमरान के अंदर एक खास तरह की क्रिएटिव सोच है. उसे हमारे जो मेनस्ट्रीम का ढांचा है, उसमें फिट होना मुश्किल लगता है.
वो उसका नैचुरल स्पेस नहीं है. इसीलिए वो 'जाने तू...' और 'डेली बेली' जैसी फिल्मों में शानदार काम करता है, वो वहीं अपने एलिमेंट में होता है.
उन्होंने आगे कहा- लेकिन जैसे ही आप उसे एक टिपिकल हिंदी फिल्म में डालते हैं, वो फिट नहीं बैठता. उसे हीरोगिरी में कंफर्ट नहीं मिलता.
वो असल इंसानों जैसे किरदार निभाना चाहता है. हर कोई उसे मेनस्ट्रीम फिल्में ऑफर कर रहा था क्योंकि वो हैंडसम है. लेकिन वो एक्टर बनना चाहता है, स्टार नहीं.
मालूम हो कि इमरान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों से की थी.
बतौर लीड एक्टर उनकी डेब्यू फिल्म 2008 की जाने तू... या जाने ना थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थीं.