ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, बेटी-दामाद के लिए मुंबई में रखेंगे ग्रैंड रिसेप्शन 

25 Oct 2023

Credit: आयरा खान इंस्टाग्राम

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने मंगेतर नुपूर शिखरे संग शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू करने को तैयार है.

इस दिन होगा आयरा का रिसेप्शन

आयरा-नुपूर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. कपल की शादी भले ही चंद करीबियों के बीच साधारण तरीके से होगी, लेकिन इनका रिसेप्शन शानदार होने वाला है. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- आयरा की शादी के बाद आमिर खान 13 जनवरी को बेटी-दामाद के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे. 

आयरा-नुपूर के रिसेप्शन में फिल्मी सितारे शिरकत करते नजर आएंगे. आमिर पर्सनली इंडस्ट्री के हर छोटे-बड़े स्टार को इनवाइट करने वाले हैं.

ये भी कहा जा रहा है कि कोर्ट मैरिज के बाद आयरा-नुपूर उदयपुर जाएंगे, जहां 8 से10 तारीख तक शादी के फंक्शन चलेंगे.

इससे पहले आयरा ने कहा था कि वो अपनी शादी को लेकर नर्वस नहीं, बल्कि एक्साइटेड हैं. उन्हें हमेशा से विंटर वेडिंग पसंद है. इसलिए वो सर्दियों में शादी कर रही हैं. 

वहीं आमिर का कहना था कि बेटी की शादी में वो खूब रोने वाले हैं. आयरा अपने पापा के बेहद करीब हैं और वो अकसर ही आमिर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं.

बात करें आमिर के होने वाले दामाद की को नुपूर एक जिम ट्रेनर हैं, जो इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं.