मां के निधन से दर्द में अनिल कपूर, GF संग मिलने पहुंचे आमिर खान, बोनी कपूर को लगाया गले

4 May 2025

Credit: Instagram

कपूर परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 2 मई को अनिल कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया था, जिससे पूरा परिवार सदमे में है. 

बोनी-अनिल से मिले आमिर

इस मुश्किल समय में कपूर परिवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री से खास सपोर्ट मिल रहा है. करीना, करिश्मा, रवीना टंडन से लेकर रानी मुखर्जी तक, कई सितारे कपूर परिवार को सहारा देने पहुंचे.

आमिर खान भी बीती रात गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग कपूर फैमिली को सपोर्ट करने पहुंचे. आमिर शॉर्ट कुर्ते और जींस में नजर आए. वहीं, दूसरी ओर गौरी स्प्रैट व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में सिंपल लुक में दिखीं.  

कुछ समय बाद आमिर और गौरी को निर्मल कपूर के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. आमिर और गौरी को अनिल कपूर और बोनी कपूर घर के बाहर तक छोड़ने आए.

आमिर और गौरी ने बोनी कपूर को गले लगाकर उन्हें गुड बाय कहा. बोनी और अनिल दोनों ही काफी उदास दिखे. मां को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखा.

बता दें कि निर्मल कपूर ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. वो उम्र संबंधित परेशानियों का सामना कर रही थीं. उनके जाने से कपूर परिवार को तगड़ा झटका लगा है.

3 मई को निर्मल कपूर के अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान अनिल कपूर, सोनम, बोनी, शनाया काफी इमोशनल दिखे थे.