आमिर ने विनेश फोगाट को किया वीडियो कॉल, वायरल हुईं तस्वीरें, फैंस बोले- दंगल 2 आएगी

2 SEPT 2024

Credit: Instagram

सालों पहले आई आमिर खान की 'दंगल' ने इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड बनाए थे. रेसलिंग पर बेस्ड कहानी ने कई अवॉर्ड जीते.

क्या बनेगी दंगल 2?

ये फिल्म फेमस रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर बेस्ड थी. हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में इसी परिवार की बेटी विनेश फोगाट ने शानदार परफॉर्म किया.

फोगाट परिवार की बेटी से आमिर खान ने वीडियो कॉल पर बात की है. दोनों की आपस में बात करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आमिर और विनेश की साथ में फोटोज देखने के बाद फैंस ने दंगल 2 को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. उनका मानना है ये फिल्म तगड़ी बनेगी.

आमिर से बात करते हुए विनेश काफी खुश दिख रही हैं. फोटो में पूर्व रेसलर कृपा शंकर भी नजर आते हैं. उन्होंने दंगल के एक्टर्स को मेंटर भी किया था.

अब आमिर और विनेश साथ में मिलकर दंगल 2 लाते हैं, या ये कहानी बस फैंस की इमेजिशनेशन तक कायम रहती है, वक्त ही बताएगा.

वैसे विनेश की उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी फैंस को खूब एंटरटेन करेगी. पेरिस ओलंपिक में जो भी कुछ विनेश संग हुआ, लोगों को उनसे सहानुभूति है.

विनेश ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का किया था. लेकिन गोल्ड मेडल मैच वाली सुबह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वॉलिफाई हुईं.

विनेश ने CAS(Court of Arbitration for Sport) में सिल्वर मेडल देने की मांग की. मगर उनकी अपील को खारिज हुई. उन्होंने कुश्ती से रिटायरमेंट ले ली है.