कुर्ते पर धब्बे- सादा लुक, करण के रिसेप्शन में इस हाल में पहुंचे आमिर खान, हुए ट्रोल

19 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

 करण-द्रिशा के रिसेप्शन में ट्रोल हुए आमिर

करण ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए, जिसके बाद शाम में कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई.

करण-द्रिशा के रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. सलमान खान से लेकर आमिर खान तक पार्टी में नजर आए.

लेकिन करण की रिसेप्शन पार्टी में आमिर खान का लुक देखकर फैंस निराश हो गए और उन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

दरअसल, सनी के बेटे के ग्रैंड रिसेप्शन में आमिर खान ब्राउन कुर्ता पहनकर पहुंचे, जिसे उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक बूट्स के साथ टीम-अप किया.

हैरानी की बात ये है कि आमिर के कुर्ते पर कई दाग-धब्बे भी नजर आए. साथ ही कुर्ते पर काफी सिलवटें भी दिखीं. ( Video- Instant Bollywood)

रिसेप्शन पार्टी से आमिर के फोटोज वीडियोज सामने आते ही लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है घर से खाना खाते-खाते उठकर आ गए हैं.

दूसरे ने लिखा- क्या हालत हो गई है.  अन्य ने लिखा- कम से कम कुर्ते पर प्रेस तो कर लेते.

आमिर के लुक ने भले ही फैंस को निराश किया है. लेकिन दुल्हन-दूल्हा और पूरे देओल परिवार ने अपने चार्म से महफिल लूट ली.