28 JUNE 2025
Credit: Aamir Khan Fan Club
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. आमिर दो बार तलाक का दर्द झेल चुके हैं.
आमिर खान ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से की थी. मगर 16 साल बाद 2002 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
अब 'लल्लनटॉप' संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि रीना दत्ता संग तलाक के बाद वो टूट गए थे. उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी.
आमिर ने तलाक के मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा- जब रीना और मैं अलग हुए थे...उस शाम मैंने शराब की पूरी बोलत अकेले ही खत्म कर दी थी.
'इसके अगले डेढ़ साल तक मैं हर रोज पीता था. मैं सोता नहीं था. मैं बेहोश हो जाता था दारू पीकर. मैं खुद को मारने की कोशिश करता था.'
'मैं काम भी नहीं कर रहा था. मैं किसी से मिलने की परवाह भी नहीं करता था. उसी साल 'लगान' फिल्म रिलीज हुई थी. तब एक न्यूजपेपर आर्टिकल में मुझे 'मैन ऑफ़ द ईयर, आमिर खान' कहा गया था.'
बता दें कि आमिर खान ने तलाक के बाद किरण राव से दूसरी शादी की थी. मगर दूसरी पत्नी से भी उनका तलाक हो गया था. अब आमिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग कमिटेड हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.