कौन है ये शख्स? जिसके पैर छूने को दौड़े आम‍िर खान, इनके कहने पर छोड़ दी थी सिगरेट

12 Mar 2025

Credit: Social Media

आमिर खान भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन किसी न किसी वजह से ये चर्चा में रहते हैं. इस बार आमिर 'कुश्ती स्टार' से मिलने और उनके पैर छूने को लेकर छाए हैं. 

आमिर ने किसके छुए पैर?

दरअसल, कुछ ही दिनों में आमिर अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस मौके पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल के पैर छूते दिख रहे हैं.

आमिर जैसे ही कमरे में एंटर होते हैं, कृपाशंकर के पैर छूते हैं. कोच उन्हें पैर छूने नहीं देते हैं. बाद में दोनों गले लगते हैं. ढेर सारी बातचीत करते हैं. 

बता दें कि कृपाशंकर ने आमिर को 'दंगल' फिल्म के लिए कुश्ती की कोचिंग दी थी. उस दौरान जब वो महावीर फोगाट का किरदार निभाने वाले थे. 

वीडियो शेयर करते हुए कोच कृपाशंकर ने कैप्शन में लिखा- आमिर जी का व्यक्तित्व बहुत ही सरल है. वह जो भी काम करते हैं, उसमें पूरी ईमानदारी के साथ किरदार में उतरने की कोशिश करते हैं.

"किरदार में ढलने के लिए वह जीवन से जुड़ी कई चीजों को स्वीकार करते हैं और खुद में बदलाव करते हैं. महावीर फोगाट जी के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने सिगरेट तक को अलविदा कह दिया."