30 June 2025
Credit: @Aamir khan fanclub
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. लंबे वक्त बाद उन्होंने सफलता का स्वाद चखा है.
आमिर ने लल्लनटॉप संग बातचीत में धर्म को लेकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो भगवान कृष्ण का रोल प्ले करना चाहते हैं.
आमिर ने कहा वो सभी धर्मों की इज्जत करते हैं. एक्टर ने धर्म को खतरनाक विषय बताया है. वो कहते हैं- जब वो किसी से मिलते हैं, उसका धर्म नहीं देखते.
धर्म एक खतरनाक विषय है इसलिए वो इसके बारे में पब्लिक में बात नहीं करते. ये हर किसी शख्स के लिए पर्सनल चीज है.
जिस तरह से लोग अपने धर्म को फॉलो करते हैं, मैं सभी धर्म के लोगों का सम्मान करता हूं. आमिर ने बताया वो गुरु नानक के उपदेशों से इंस्पायर्ड हैं.
उनके एक गुरु हैं जिनका नाम सुचेता भट्टाचार्जी है. उनसे एक्टर ने काफी कुछ सीखा है. एक्टर ने श्रीकृष्ण का रोल करने पर भी बात की.
वो कहते हैं- भगवान कृष्ण का मेरे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है ये बताना मुश्किल है. ये गहरी फिलॉसफी है, उनकी कहानियां हमें जो भी बताती है.
भगवद गीता जो भी उनके बारे में हमें बताती है. वो संपूर्ण हैं. मैं स्क्रीन पर कृष्ण का रोल करना चाहता हूं. देखते हैं कब ऐसा संभव हो पाएगा.
आमिर ने कई दफा महाभारत को बड़े पर्दे पर लाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि वो जल्द इस पर काम करना शुरू करेंगे.