5 FEB 2024
Credit: Instagram
आमिर खान का एक्स वाइफ किरण राव संग तलाक हो चुका है. शादी टूटने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. साथ में प्रोफेशनल लाइफ शेयर करते हैं.
अपकमिंग फिल्म लापता लेडीज में आमिर-किरण साथ काम कर रहे हैं. किरण इसकी डायरेक्टर हैं. तो आमिर के प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म बनी है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में आमिर से किरण संग इक्वेशन पर सवाल किया गया. तलाक के बाद साथ काम करने पर आमिर ने बिंदास जवाब दिया.
वो कहते हैं- ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि तलाक हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं. मेरी खुशनसीबी है कि जिंदगी में किरण आईं.
हमारा सफर बहुत फुलफिलिंग रहा मेरे लिए. बहुत कुछ बनाया हमने साथ में, पर्सनली और प्रोफेशनली, और आगे भी हम साथ में हैं.
हम इंसानी और जज्बाती तौर पर जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. हम लोग फैमिली की तरह हैं.
एक्टर ने एक्स वाइफ की समझदारी की तारीफ की. वो मजाक में कहते हैं- दो चार दफा डांट भी देती हैं. वो भी मजा आता है.
किरण ने बताया कि वो आमिर संग काम करना एंजॉय करती हैं. दोनों का खूबसूरत बॉन्ड आयरा की शादी में भी दिखा था.