करोड़ों में नहीं दस रुपए में हुई थी आमिर खान की पहली शादी, जानकर होगी हैरानी

9 Oct 2023

Credit: Instagram

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. 58 साल के होने के बाद भी वो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं और इसका कारण है उनकी लाजवाब एक्टिंग. 

आमिर ने किया खुलासा

आमिर की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सही चल रही हो, पर उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा से ही उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. 

आमिर ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से की थी, जिससे उनके दो बच्चे इरा और जुनैद हैं. 16 साल की शादी के बाद आमिर ने रीना से तलाक ले लिया था. 

आमिर ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, मैंने रीना से कोर्ट मैरिज की थी.

वो बताते हैं, मैंने बस का 50 पैसे का टिकट लिया और वहां से बांद्रा वेस्ट स्टेशन गया. फिर पैदल ब्रिज क्रॉस करके मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस गया, तो इस तरह मेरी शादी का खर्च सिर्फ 10 रुपये आया.

कॉफी विद करण को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया, मुझे अफसोस है कि मैं अपने काम की वजह से अपनी दोनों पत्नियों और तीनों बच्चों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया. 

वो बताते हैं, रीना और मैं शादी के बाद 16 साल तक साथ रहे, जब हम अलग हुए तो वो हमारी लाइफ का सबसे मुश्किल भरा समय था. आज भी हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिए बहुत इज्जत और प्यार है.   

आमिर ने साल 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की थी, जिससे उनका एक बेटा आजाद है. पर उनका ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और साल 2021 में उनका डिवोर्स हो गया. 

आमिर भले ही अपनी दोनों वाइफ से अलग हो चुके हों पर आज भी वो रीना और किरण के साथ अच्छा इक्वेशन शेयर करते हैं. हफ्ते में एक बार वो अपनी दोनों एक्स वाइफ और बच्चों से जरूर मिलते हैं.