27 Apr 2025
Credit: Aamir Khan
आमिर खान आजकल गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में होने को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. 60 साल के आमिर ने कुछ समय पहले ही गौरी को मीडिया से रूबरू कराया था.
अक्सर ही आमिर गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में पब्लिक में स्पॉट होते हैं. आमिर ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि गौरी की दोस्ती उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ है.
यहां तक कि बच्चों आयरा और जुनैद को भी उनके तीसरे रिश्ते से कोई तकलीफ नहीं. उनका मानना है कि उम्र चाहे कोई भी हो, हम जो करना चाहते हैं, करना चाहिए.
तीसरी शादी करने का तो नहीं पता लेकिन आमिर, एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर गौरी के साथ पहुंचे. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
साथ में बेटा जुनैद खान भी दिखा. पैप्स के कैमरे में तीनों ही रीना दत्ता के घर के अंदर जाते हुए स्पॉट हुए हैं. हालांकि, ुन्हें अंदाजा नहीं हुआ कि पैपराजी उन्हें कैप्चर कर रहा है.
फैन्स आमिर और दोनों एक्स वाइफ संग दोस्ती को लेकर काफी खुश होते हैं, क्योंकि उन्होंने समाज में एक नया एग्जाम्पल सेट जो किया है.