आमिर खान का उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव संग बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. तीनों आपस में अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.
एक्स वाइफ संग दिखे आमिर
बीते दिनों आमिर को उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता संग स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी को मुस्कुराकर पोज दिए.
दोनों ही कैजुअल लुक में दिखे. उनके साथ फैंस ने सेल्फी भी ली. एक्स कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आमिर और रीना का सालों पहले तलाक हो चुका है. रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों एक-दूसरे संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
कम ही ऐसा होता है जब दोनों पब्लिकली साथ दिखे और पैप्स को पोज दें. आमिर का उनकी एक्स पत्नियों संग खूबसूरत बॉन्ड लोगों को खूब भाता है.
हालांकि कई लोगों ने मजे भी लिए. एक ने लिखा- आमिर की दोनों एक्स वाइफ्स के शॉर्ट हेयर क्यों है? दूसरे ने लिखा- इतना ही प्यार था तो तलाक क्यों लिया?
आमिर और रीना दत्ता की शादी 1986 में हुई थी. ये उनकी लव मैरिज थी. लेकिन दोनों का रिश्ता टिक नहीं पाया.
2002 में उनका तलाक हो गया. इस शादी से आमिर के दो बच्चे हैं. रीना से तलाक के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की. हालांकि ये शादी भी नहीं चली.
2021 में आमिर-किरण अलग हो गए. उनका एक बेटा है आजाद. आमिर की दो शादियां टूटी, लेकिन एक्स वाइफ्स संग आज भी वो शानदार रिलेशन शेयर करते हैं. वो दोनों की इज्जत करते हैं.
वर्कफ्रंट पर आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पिटने के बाद से ब्रेक पर हैं. वो फिलहाल फैमिली को अपना पूरा वक्त दे रहे हैं.