17 May 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
60 साल के आमिर खान अब गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं. आमिर ने जब से गौरी संग अपने रिश्ते का ऐलान किया है, तभी से वो अक्सर गर्लफ्रेंड संग नजर आते हैं.
आमिर को अब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. आमिर की गर्लफ्रेंड भी यहां कार में बैठी उनका इंतजार करती नजर आईं.
कार में अपनी लेड लव को देखकर आमिर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आमिर को गर्लफ्रेंड संग देख पैप्स ने भी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
आमिर की गाड़ी जब थोड़ी आगे निकल गई, पैप्स तब भी उनकी गाड़ी को पीछे से कैप्चर करते रहे. इस दौरान आमिर खान कार में अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक होते नजर आए.
आमिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के कंधे पर सिर रखते दिखाई दिए. गर्लफ्रेंड संग आमिर का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो पर कहा जा रहा है कि आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी को कार में बैठकर Kiss किया. हालांकि, वीडियो में Kiss क्लियरली दिखाई नहीं दिया. पर आमिर कार में गर्लफ्रेंड के कंधे पर सिर रखते जरूर दिखाई दे रहे हैं.
गर्लफ्रेंड संग आमिर के कार में रोमांस करने पर फैंस के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने गौरी संग अपने रिश्ते का ऐलान किया था. आमिर ने बताया था वो गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन दोनों ने डेढ़ साल पहले ही डेट करना शुरू किया है.