7 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान ने 1986 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से भागकर शादी रचाई थी. एक वक्त पर दोनों पड़ोसी हुआ करते थे. साथ वक्त बिताते हुए उन्हें प्यार हुआ और फिर उन्होंने बिना किसी को बताए शादी करने का फैसला किया था.
1988 में आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके भाई और डायरेक्टर मंसूर खान ने बनाया था. फिल्म में जूही चावला, दिलीप ताहिल और शहजाद खान थे.
एक्टर शहजाद खान ने आमिर खान की पहली शादी को याद किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर किसी को शादी की खबर नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि आमिर ने महज 50 रुपये में ब्याह रचा लिया था.
बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में शहजाद ने कहा, 'हमें सूत्रों से उनकी सीक्रेट शादी के बारे में पता चला था. उन्हने महज 50 रुपये में कोर्ट मैरिज की थी.'
'मैं उनके विटनेस में से एक होने वाला था. लेकिन हमेशा की तरह मैं लेट था और वो लोग शादी करने के बाद अपने-अपने घर वापस लौट गए थे.'
आमिर और रीना ने लंबे वक्त तक अपनी शादी को छुपाकर रखा था. एक्टर की डेब्यू फिल्म की गाने 'पापा कहते हैं' में भी रीना ने आमिर संग काम किया. लेकिन तब भी किसी को उनकी शादी का नहीं पता था.
शहजाद खान ने कहा, 'रीना सिर्फ कयामत से कयामत तक के गाने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा के लिए सेट पर आई थीं. किसी को नहीं पता था कि उनकी आमिर से पहले ही शादी को चुकी है. सबको लगता था कि दोनों बस एक दूसरे को पसंद करते हैं.'
रीना दत्ता से आमिर खान का तलाक साल 2002 में हुआ था. 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की और 2021 में उनसे अलग हो गए. अब एक्टर गौरी स्प्रैट नाम की महिला को डेट कर रहे हैं.