हीरो बनेगा आमिर खान का बेटा, साउथ सेंसेशन संग करेगा रोमांस, पापा को देगा टक्कर!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

देर से ही सही लेकिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी अब फिल्मों में धांसू एंट्री लेने जा रहे हैं. 

जुनैद की एंट्री फिक्स

फिल्मी सूत्रों की मानें तो, जुनैद इसकी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. शूट लोकेशन पर निकले, वो हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. 

जुनैद बेहद कैजुअल आउटफिट में दिखे. पोलो टीशर्ट और जींस में वो काफी हैंडसम लग रहे थे. 

खबर है कि जुनैद साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी संग एक फिल्म करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग विदेश में होगी. 

ये एक लव स्टोरी होगी, इसकी शूटिंग जापान में होगी. दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म को साइन कर चुके हैं. 

सुनील पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म जापान के सपोरो में शूट होगी. टीम इसकी रेकी करने के लिए भी गई हुई है. 

सूत्रों की मानें तो, फिल्म में जापान की कई सुंदर जगहों को दिखाया जाएगा. जहां जुनैद साई संग रोमांस करते नजर आएंगे. 

हालांकि इससे पहले खबर थी कि जुनैद यशराज बैनर (YRF) की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले उन्हें दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया है.