फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी अब फिल्मों में धांसू एंट्री लेने जा रहे हैं.
फिल्मों में आमिर के बेटे की होगी एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान का बेटा जुनैद खान यशराज बैनर (YRF) की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाला है. लेकिन डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले उन्हें दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया है.
जुनैद खान की दूसरी फिल्म में साउथ सेंसेशन साई पल्लवी नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्टार्स ने फिल्म भी साइन कर ली है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद खान ने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि जनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे करेंगे. फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी.
हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आमिर के बेटे को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
जुनैद खान की बात करें तो वो पहले पापा आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले थे, लेकिन मेकर्स को बिग स्टार चाहिए था, इसलिए आमिर ने वो फिल्म की.
वहीं, साउथ सिनेमा में धूम मचाने वाली साई पल्लवी की जुनैद खान संग ये पहली हिंदी फिल्म होगी.