आमिर से परेशान हुए बच्चे, बोले- काम पर जाओ, घर पर मत बैठो, जानें क्यों?

11 Oct 2023

Credit: @aamirkhan

आमिर खान काफी लंबे समय से ब्रेक पर हैं. वो करीब एक साल से बड़े पर्दे से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. 

आमिर ने किया खुलासा

आमिर ने पिछले साल ही फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का फैसला लिया था क्योंकि हमेशा से काम में बिजी रहने के कारण वो अपनी फैमिली को ज्यादा समय नहीं दे पाए. 

न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि "मैंने फिल्मों से ब्रेक इसलिए लिया था ताकि मैं अपनी मां और तीनों बच्चों के साथ वक्त बिता सकूं."

वो बताते हैं, "करीब एक साल के बाद जुनैद और इरा ने मुझसे कहा कि आप बहुत एक्सट्रीम किस्म के इंसान हो जब आप काम कर रहे थे तब आप सिर्फ काम करते थे और अब आप सिर्फ हमारे साथ रहना चाहते हो." 

आमिर ने बताया, "मेरे बच्चों ने मुझसे कहा ये दोनों के बीच का भी रास्ता है जो आम लोग फॉलो करते हैं हमारी भी जिंदगी है हमें भी वक्त चाहिए." 

उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे अब मेच्योर हो चुके हैं और वो मुझे समझाते हैं कि ये आपका काम है इसे मत छोड़िए क्योंकि यही आपकी लाइफ है और यही आपका पैशन है."  

आमिर बताते हैं, "कोविड के समय मुझे ये फील हुआ कि मेरे काम की वजह से मैं अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम नहीं दे पाया और इस बात का सारा गुस्सा मैंने सिनेमा पर निकाल दिया और घर पर सबको कहा, अभी मेरा काम हो गया अब मैं आपके साथ टाइम बिताउंगा." 

उन्होंने बताया कि "जब से मैंने ब्रेक लिया है तब से मैं अपने परिवार के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर पाया हूं इतना समय तो मैं उनके साथ पिछले 30 सालों में भी नहीं बिता पाया था." 

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो आमिर आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.