7 मार्च 2025
फोटो सोर्स: हार्दिक छाबड़ा और इंस्टाग्राम
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में आमिर खान ने शिरकत की. 14 मार्च को 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने माडरेटर अंजना ओम कश्यप संग जिंदगी और फिल्मों पर बात की.
बातचीत के दौरान आमिर से पूछा गया कि वो 60 साल के हो रहे हैं. वो जिंदगी में क्या कर रहे हैं? इसपर एक्टर ने कहा, 'मैं 60 का महसूस नहीं करता हूं. मेरे दिमाग में मैं अभी भी 18 का हूं. जब मिरर में देखता हूं तो समझ आता है कि नहीं, अभी 18 का नहीं हूं मैं.'
आमिर से पूछा गया कि जब आप पीछे पलटकर देखते हैं तो क्या दिखता हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही सुंदर सफर रहा है. मैं पहले नर्वस था चीजें ठीक से करने के लिए. आज भी हूं. लेकिन मैंने काफी बढ़िया लोगों और फिल्मों में काम किया है.'
आमिर खान ने अपनी रोमांटिक फिल्मों को लेकर इस इवेंट में बात की. उन्होंने कहा कि वो प्यार में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि दुनिया में ट्रू लव जैसी चीज होती है, जो आपके अंदर से आती है.
उन्होंने कहा, 'मैं प्यार में विश्वास करता हूं. मेरा मानना है कि प्योर लव अभी भी दुनिया में है. मैं नहीं मानता हूं कि ट्रू लव नहीं होता. मैं मानता हूं कि नेचुरली ट्रू लव हमारे अंदर से आता है. मैं दिल से रोमांटिक हूं.'
आमिर खान ने बताया कि फिल्मों की रिलीज से पहले वो सो नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सो नहीं पाता, दूसरों को भी नहीं सोने देता जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली होती है. मैं फिल्म को लेकर उत्साहित होता हूं तो और ज्यादा जागता हूं.'
सुपरस्टार आमिर खान का करियर सही में जबरदस्त रहा है. उन्होंने बताया कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म 3 इडियट्स में उन्हें इसलिए लिया था क्योंकि फिल्म की थीम उनके करियर को ही दिखाती है- 'सफलता के पीछे मत भागो, काबिल बनो, सफलता झक मारकर तुम्हारे पीछे आएगी.'