दुनियाभर में 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया. इस दौरान आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान ने अपनी मेंटल हेल्थ पर बात की.
अपने नए वीडियो में आमिर और आयरा ने खुलासा किया कि वो मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रहे हैं और इसके लिए सालों से थेरेपी की मदद भी ले रहे हैं.
वीडियो में आमिर खान कहते हैं, 'गणित सीखने के लिए स्कूल या टीचर के पास जाते हैं. अगर बाल कटाने हों तो हम सैलून या दुकान पर जाते हैं, जहां उस काम में इंसान ट्रेंड हो.'
उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी आयरा और मैं कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं. और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं तो आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं जो प्रोफेशनल है.'
आमिर ने आगे कहा, 'आप भी किसी को ढूंढ सकते हैं जो ट्रेंड है, जो आपकी मदद कर सकता है. इसमें कोई शर्म नहीं है.' एक्टर की ये बात फैंस को भा गई है.
आमिर खान और आयरा खान का मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए उनकी बात को खूबसूरत बताया है.
आमिर की बेटी आयरा अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर हमेशा से ओपन रही हैं. उन्होंने कई बार डिप्रेशन के साथ अपनी जंग के बारे में खुलकर बताया है.
जल्द ही आयरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे से शादी करने भी जा रही हैं. कपल अगले साल जनवरी में ब्याह रचा सकता है.