Video: अंबानी की पार्टी में जमीन पर बैठे आमिर, रणवीर संग दिखा याराना, मुस्कुराईं दीपिका 

5 March 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश खत्म हो चुका है. लेकिन ये मेमोरेबल इवेंट अभी तक फैंस के बीच छाया हुआ है.

आमिर की हुई तारीफ

सोशल मीडिया पर इवेंट के इंसाइड वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं. अब आमिर खान-दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का फन वीडियो वायरल है.

ये वीडियो अनंत-राधिका के हस्ताक्षर सेरेमनी का है. रेड साड़ी में दीपिका स्टनिंग लग रही हैं. रणवीर व्हाइट एथनिक आउटफिट में हैं.

कपल साथ में बैठा हुआ है. उनके साथ जमीन पर आमिर खान बैठे हुए हैं. तीनों साथ में मस्ती कर रहे हैं. आमिर कपल के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे.

तीनों लकी अली की परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहे हैं. रणवीर ने बड़े प्यार से आमिर के कंधों पर हाथ रखा हुआ है.

दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त बॉन्ड दिखा. दीपिका उन्हें देखकर हंस रही हैं. तीनों को यूं एंजॉय करता देख फैंस का दिन बन गया है.

वीडियो में आमिर को यूं जमीन पर बैठा देख फैंस उनकी सिंपलिसिटी के कायल हो गए हैं. एक्टर की तारीफ हो रही है.

एक यूजर ने लिखा- तारे जमीन पर. दूसरे का कहना है- तीनों ही एक्टर्स डाउन टू अर्थ हैं. आमिर ने पार्टी में नाटू नाटू पर डांस भी किया था.

शाहरुख और सलमान संग उनका याराना फैंस को देखने को मिला था. तीनों खान्स का एकसाथ आना लोगों के लिए यादगार रहा.